शिखर सम्मेलन आयोजित कर निवेशकों को दें बढ़ावा: मंडलायुक्त

जनपदों को 31 मार्च तक छुट्टा गौवंश से करना है मुक्त

शिखर सम्मेलन आयोजित कर निवेशकों को दें बढ़ावा: मंडलायुक्त

अमृत विचार, अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर गौरव दयाल ने साफ कर दिया कि मंडल व उद्योग विभाग के अधिकारी निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर जनपद में अधिक से अधिक निवेशकों को प्रोत्साहित कर निवेश को बढ़ावा दें। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।

माह दिसम्बर 2022 की प्रगति रिपोर्ट पर बैठक के दौरान मंडल के सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मंडल के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड सभी जिलों में पात्रों के शत प्रतिशत बनाये जाएं।

सभी जिलाधिकारी जनपदों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की चेकलिस्ट बनाकर उनकी जांच कराकर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी सुविधायें आम जनमानस को प्राप्त हो रही है। अयोध्या में रेडियोलॉजिस्ट के रिटायर होने के पश्चात सीटी स्कैन का कार्य बाधित न हों इसके लिए रेडियोलॉजिस्ट तैनात किये जाने हेतु शासन को तत्काल पत्र भेजकर तैनाती कराई जाय।

उन्होंने पशुधन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि शासन द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि 31 मार्च 2023 तक छुट्टा गौवंश से मुक्त करना है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी प्राथमिकता पर छुट्टा गौवंशों को पकड़कर गौ-आश्रय स्थलों में पहुंचाएं। शहर में सीवर लाइन डालने हेतु जो भी सड़कें खोदी जाएं उनकी खोदाई मशीन के साथ एक सीध रेखा में सफाई के साथ की जाय, कहीं भी टेढ़ी मेढ़ी खोदाई न की जाए।

यह भी पढ़ें:-स्वामी विवेकानंद प्रतिभाशाली व्यक्तित्व में से एक :कुलपति