Jaunpur News: करंट लगने से दलित दंपती की मौत, खेत मालिक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र ने खेतिहर श्रमिक दंपती की मौत के मामले में खेत के मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मलूकपुर गांव में खेत में काम करने वाले रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी पिछले दिनो लापता हो गये थे।
मामले की पड़ताल में पता चला कि कमलेश सिंह के खेत में काम करने वाले दंपती की मौत करंट लगने से हो गयी थी। जब कमलेश ने खेत में दंपती के शव पड़े देखे तो उसने गाड़ी में रख कर नहर में प्रवाहित कर दिया, गोताखोर नहर में शवों की तलाश कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि कमलेश सिंह को मंगलवार को फिरोजपुर के आगे पटैला रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। सरिता कुमारी ने थाने में तहरी दी थी कि पांच जनवरी की सुबह बटाई का खेत सींचने उनके माता-पिता गांव के पश्चिम तरफ गए थे।खोजने के पश्चात भी माता-पिता नहीं मिल रहे हैं।
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एसआई महेन्द्र यादव विवेचना कर रहे हैं। दौरान विवेचना उस खेत में जहां अपहृत दम्पती काम कर रहे थे वहां से उनका चप्पल, फावडा, कम्बल, साल व चप्पल व मोजा बरामद हुआ। कमलेश सिंह ने यह स्वीकार किया गया कि उसने अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में स्टील का तार लगाकर खेत को घेरा गया था।
छूट्टा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए अपनी ट्यूबेल के बिजली से तार को कनेक्ट कर दिया गया था ताकि जानवरों को बिजली का झटका लग सके और वे भाग जाए इत्तफाक से इस करंट की चपेट में रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी आ गयी। जब कमलेश खेत में पहुंचा तो देखा कि करंट से रामचरित्र व किस्मत्ती देवी को मरा हुआ पाया। घटना को देखकर वह डर गया और अपने घर से अपनी बोलेरो जीप लाकर उससे अपने भाई अखिलेश के साथ दोनों के शव को बासूपुर नहर में डाल दिया।
यह भी पढ़ें:-LPSC निदेशक वी नारायणन होगो इसरो के नए चीफ, जानिए उनके बारे में सबकुछ