लखनऊ में दो दरोगा पर FIR दर्ज, वकीलों से मारपीट का है आरोप
By Jagat Mishra
On
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में तैनात दो दरोगा पर एफआईआर दर्ज की गयी है। इनपर एक वकील और उसके साथियों से मारपीट करने, मोबाइल छीनने और गाली-गलौज करने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर मोहनलालगंज तहसील के वकीलों ने रायबरेली रोड को जाम कर प्रदर्शन भी किया था। साथ ही पूरे जिले में कार्य से विरत रहने का भी निर्णय लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज में तैनात दो दरोगा राजकुमार और वीके सरोज के खिलाफ वकीलों से मारपीट करने का आरोप है। ये घटना बीते साल 30 दिसंबर की है। इस मामले में वकीलों ने कई बार प्रदर्शन भी किया था। अब इस मामले में दरोगाओं के ऊपर एफआईआर दर्ज की गयी है।
ये भी पढ़ें - रायबरेली: अनियंत्रित डंपर गुमटी में टक्कर मार पलटा, 3 की मौत, आधा दर्जन गम्भीर