लखनऊ : वृद्धा पेंशन में लापता चार हजार आवेदनों की हार्ड कॉपी

लखनऊ : वृद्धा पेंशन में लापता चार हजार आवेदनों की हार्ड कॉपी

अमृत विचार, लखनऊ। तहसील ब्लॉक में वृद्धा पेंशन के हजारों आवेदन लंबित हैं। जिसमें करीब चार हजार का सत्यापन होने के बाद भी हार्ड कॉपी तक समाज कल्याण विभाग को भेजी नहीं गई है। इस कारण समाज कल्याण विभाग पर चार हजार आवेदन लंबित है।

जिले में वृद्धा पेंशन के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन एसडीएम बीडीओ के पोर्टल पर लंबित पड़े हैं। जिसका सत्यापन नहीं कराया गया है। इस कारण ऐसे आवेदकों की पेंशन स्वीकृत नहीं हो पा रही है। वहीं, करीब चार हजार आवेदन ऐसे हैं, जो सत्यापन होने के बाद और आवेदकों से हार्ड कॉपी लेने के बाद भी समाज कल्याण विभाग को प्रेषित नहीं किए गए हैं।

इस लापरवाही के कारण समाज कल्याण विभाग पर चार हजार आवेदन लंबित दर्शा रहा है। उच्च अधिकारियों के पत्राचार करने के बादभी किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। इस कारण नए आवेदन योजना से जुड़ नहीं पा रहे हैं। -डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर तकनीकी समस्या बताई जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया आवेदकों द्वारा हार्ड कॉपी जमा कर दी गइ है। लेकिन, समाज कल्याण विभाग को नहीं मिली है। इससे आगे की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : सर्दी के कारण सामूहिक विवाह के आवेदन कम