लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में 17 से 19 मार्च तक होगा प्रादेशिक नाट्य समारोह, आखरी बसंत, रश्मिरथी समेत कई नाटकों का होगा मंचन

लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में 17 से 19 मार्च तक होगा प्रादेशिक नाट्य समारोह, आखरी बसंत, रश्मिरथी समेत कई नाटकों का होगा मंचन

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से तीन दिवसीय प्रदेशिक नाट्य समारोह का आयोजन 17 से 19 मार्च तक गोमती नगर स्थित अकादमी के संत गडगे प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। शाम 6:30 बजे से आयोजित इस समारोह की ओःली शाम देवरिया सलेमपुर की नाट्य संस्था सांस्कृतिक संगम की ओर से नाटक रश्मिरथी का मंचन किया जाएगा।

अकादमी के निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर ने बताया कि इस प्रादेशिक नाट्य समारोह में नाटक रश्मिरथी का निर्देशन मानवेन्द्र कुमार त्रिपाठी करेंगे। रश्मिरथी रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना है। इसका रूपंतरण अनिल मेहरोत्रा ने किया है। समारोह की दूसरी शाम को दर्पण लखनऊ की प्रस्तुति आखिरी बसंत का मंचन शुभदीप राहा के लेखन और निर्देशन में किया जाएगा।

May be a doodle of text

समारोह की अंतिम शाम को शाहजहांपुर की नाट्य संस्था गगनिका की ओर से नाटक भुवनेश्वर-दर-भुवनेश्वर का मंचन किया जाएगा। मीराकांत द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन कप्तान सिंह कर्णधार करेंगे।

यह भी पढ़ेः 150 कॉल्स, 200 मैसेज... आठ महीने से डॉक्टर के प्यार में आशिक बन धूम रहा आरोपी, जानें पूरा मामला