युवक की हत्या कर बेटी का भी घोंट दिया गला, आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने उठाया खौफनाक कदम

युवक की हत्या कर बेटी का भी घोंट दिया गला, आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने उठाया खौफनाक कदम

लखनऊ, अमृत विचार। बागपत में ऑनर किलिंग की घटना में एक पिता ने अपनी बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी। वहीं मौके पर ही उसके प्रेमी का भी गला घोंट डाला। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। घटना रविवार की सुबह बागपत में बड़ौत कस्बे से सटे एक गांव की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक युवक 19 वर्ष का था, बीए की पढ़ाई कर रहा था, जबकि 17 वर्षीय युवती कक्षा 12 की छात्रा थी। दोनों छुप-छुपकर मिलते थे, कानों-कान यह खबर पूरे गांव में तो फैल गई थी, लेकिन लड़की के पिता बेखबर थे। इसी बीच रविवार की सुबह लड़की के पिता को दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक लगी। उन्होंने इसे परखने की कोशिश की और अपनी बेटी की तलाश की तो पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में है। यह देखकर लड़की के पिता गुस्से में अपना आपा खो बैठा। उसने मौके पर पड़े एक रस्सी के टुकड़े से पहले लड़के का गला घोंटा और फिर अपनी बेटी का भी गला घोंट कर हत्या कर दी। घटना के बाद हंगामा मच गया और भारी भीड़ जमा हो गई।

एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय के मुताबिक इस घटना में आरोपी पिता पुष्पेंद्र (50) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

ताजा समाचार

कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश
अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई
बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी