पीलीभीत: दिल्ली से लौटे कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
मोहल्ले के ही दो युवकों के खिलाफ बहन ने दी तहरीर, नकदी भी गायब

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजन(फोटो)
पीलीभीत, अमृत विचार। दिल्ली से काम करके घर लौटे कारीगर को दोस्तों ने अपने साथ रखकर पहले जमकर शराब पिलाई और फिर उसके बाद घर पर ही मृत हालत में छोड़कर भाग गए। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को दो दोस्तों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। मृतक के 35 हजार रुपये गायब होने की भी बात कही गई। कोतवाली पुलिस मौका मुआयना कर छानबीन में जुट गई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- देहरादून के डॉक्टर की पीलीभीत में हत्या, कमरे में बंद मिला शव
शहर के मोहल्ला बेनी चौधरी के निवासी ओमप्रकाश का 30 वर्षीय पुत्र मनोज कश्यप कारीगर था। करीब तीन माह से वह दिल्ली के एक होटल पर काम कर रहा था। शनिवार सुबह वह दिल्ली से पीलीभीत आया। वह तीन माह में कमाए रुपये भी अपने साथ लेकर आया था। परिजन के अनुसार पीलीभीत पहुंचते ही मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसके पास रुपये देख घेर लिया और शराब पिलाने के लिए साथ ले गए।
दोपहर करीब तीन बजे मनोज घर पहुंचा। उस वक्त मां कमला देवी रिश्तेदारी में शाहजहांपुर जनपद के निगोही क्षेत्र में गई हुई थी। छोटा भाई बंटी घर पर ही दूसरे कमरे में सो रहा था। दोस्तों ने घर पर भी मनोज को साथ बैठाकर शराब पिलाई। उसके बाद चले गए। शाम करीब पौने पांच बजे आसपास के लोग घर आए तो मनोज मृत मिला। हिलाने-ढुलाने पर भी जब कोई हरकत न हुई तो शोर सुनकर काफी लोग जमा हो गए।
इसकी सूचना शहर के ईमली चौराहा के पास रहने वाली मृतक की बहन बबीता को दी गई। कुछ ही देर में बहन घर पहुंच गई और फिर भाई को मृत देख उसके होश उड़ गए। अन्य परिवार वाले भी आ गए। 35 हजार रुपये भी गायब थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। उसके बाद दूसरे दिन रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहन ने दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। परिजन का शक है कि रुपये के लालच में हत्या कर दी गई है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छानबीन चल रही है---नरेश त्यागी, कोतवाल।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत के तीन कॉलेजों के प्रधानाचार्यों पर FIR के आदेश, जानें पूरा मामला