अयोध्या : 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर नहीं रहेंगी शराब की दुकानें
मंडलीय महासम्मेलन में पहुंचे आबकारी मंत्री ने लोकसभा चुनाव के लिए व्यापारियों को साधा
अमृत विचार, अयोध्या। शहर के फतेहगंज स्थित एक मैरिज लॉन में शनिवार को मंडलीय व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिए प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे। संगठन प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह बिन्नू ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सांसद लल्लू सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
महासम्मेलन में व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि व्यापारी समाज भाजपा को हमेशा समर्थन दिया है। इस सम्मेलन के माध्यम से व्यापारी समाज को एकजुट करने के लिए यहां आया हूं। हमारा और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है। रामपथ चौड़ीकरण मामले को लेकर कहा कि यह बहुत बड़ा कोई मामला नहीं, इसकी बात मुख्यमंत्री के समक्ष जल्द रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब प्रतिबंध है कोई भी शराब की दुकानें वहां पर नहीं रहेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिक्रमा मार्ग पर शराब प्रतिबंध रहेगा। नितिन अग्रवाल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने पूर्वजों से पहले पढ़ना चाहिए। बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, कमलेश कुमार, वैश्य पार्थ अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष बसंत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या महोत्सव में किसानों के साथ कलाकार सम्मानित