बहराइच: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के भाई के साथ बदमाश ने मारपीट, लूटी दो लाख की नकदी

बहराइच: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के भाई के साथ बदमाश ने मारपीट, लूटी दो लाख की नकदी

अमृत विचार, बहराइच। हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के भाई के घर पर गुरुवार रात असलहे से लैस बदमाशों ने धावा बोलकर जमकर मारा पीटा। इसके बाद बदमाश मरणासन्न हालत में बंधक बनाकर घर में रखा दो लाख रुपए नकदी व अन्य कीमती सामान लूट ले गए। सुबह परिवार के लोगों को पता चला तब हड़कंप मचा। मौके पर पहुंचे लोगों ने बदमाशों के हमले में बंधक बने बेहोश ग्रामीण को मुक्त कराया। पुलिस मौके पर पहुंच रही है घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है।

 हुजूरपुर थाना अंतर्गत दहौरा गांव निवासी हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर दहौरा के भाई अवधेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह काल्हापारा गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करते हैं। गांव से कुछ दूरी पर उनकी दुकानें बनी हुई है। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने जमीन की खरीद-फरोख्त भी शुरू किया था। उसी का दो लाख रुपया अवधेश सिंह के पास रखा हुआ था।

Image Amrit Vichar(11)

बीती रात अवधेश घर से 600 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान पर सोये हुए थे। घायल अवधेश ने बताया कि रात 1:00 बजे के आसपास तीन बाइक पर सवार छह बदमाश उनकी दुकान पर आकर रुके अपने को परिचित बताकर दुकान का शटर खुलवाया। अवधेश ने बताया कि शटर खोलते ही बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया और नगदी मांगने लगे।

अवधेश के विरोध करने पर बदमाशों ने कट्टे की बट से पीटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इसके बाद दुकान में बंधक बनाकर दो लाख नगदी व अन्य कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। सुबह काफी देर तक अवधेश के घर न पहुंचने पर परिजन दुकान पहुंचे तो अवधेश सिंह बदहवास हालत में बंधक मिले।

परिजनों ने उन्हें मुक्त कर सूचना दहौरा गांव निवासी अवधेश सिंह के भाई हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर दहौरा को दी। वह भी मौके पर पहुंचे हैं। उधर पीड़ित के भतीजे महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को पूरे मामले से अवगत कराया। एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश राय को मौके पर भेजा गया है, केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश : रीवा में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत, एक घायल