मुरादाबाद : ट्रेनों में अनियमित यात्रा करते 90 लोग पकड़े, वसूला 44,000 रुपये का जुर्माना

मुरादाबाद : ट्रेनों में अनियमित यात्रा करते 90 लोग पकड़े, वसूला 44,000 रुपये का जुर्माना

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे की चेकिंग टीम ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर मुरादाबाद-लक्सर सेक्शन में कई ट्रेनों में चेकिंग की गई। टिकट चेकिंग टीम ने अकाल तख्त समेत कई ट्रेनों में बिना टिकट व अनियमित यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा और उनसे 44,000 रुपये का जुर्माना वसूला।

मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के निर्देश पर एक से 15 जनवरी के बीच विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को एसीएम-द्वितीय नरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सात चेकिंग टीम व आरपीएफ कर्मियों के संग दस्ता लक्सर रेल सेक्शन ट्रेनों में चेकिंग की गई।

टीम ने अमृतसर जा रही अकाल तख्त, लिंक एक्सप्रेस व लोहित एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में चेकिंग की। नरेश ने बताया कि अनियमित यात्रा के 90 मामले पकड़ में आए हैं।सभी से 44 हजार 865 रुपये का जुर्माना भी वसूला है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली खाई में पलटी, चालक की मौत