मुरादाबाद : ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली खाई में पलटी, चालक की मौत

साथी की हालत गंभीर, ठाकुरद्वारा-डिलारी मार्ग पर गांव किशनपुर के पास हादसा, पोस्टमार्टम कराने को लेकर भड़के परिजन, पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक, विधायक के समझाने पर माने, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

मुरादाबाद : ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली खाई में पलटी, चालक की मौत

सड़क किनारे गड्ढे में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली।

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा-डिलारी मार्ग पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया निकलने से खाई में पलट गई। जिससे हादसे में गांव मझौली के ट्रैक्टर चालक अली रजा (22) की मौत हो गई। जबकि, उसका साथी आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों की एसडीएम, सीओ और कोतवाली प्रभारी से नोकझोंक भी हुई। 
     
थाना डिलारी के गांव मझौली निवासी अली रजा पुत्र मोहम्मद उमर अपनी ट्रैक्टर-ट्राली से गांव किशनपुर गांवड़ी के पास भट्ठे से ईंटें भरकर  साथी गक्खरपुर निवासी आसिफ पुत्र मकसूद के साथ  गांव जा रहे थे। इसी दौरान ठाकुरद्वारा-डिलारी मार्ग पर गांव किशनपुर गांवडी के निकट पेट्रोल पंप के पास गुरुवार दोपहर 12:30 बजे अचानक ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल गया।

 इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया और चालक और उसका साथी नीचे दब गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। आसिफ रजा को डिलारी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि, ट्रैक्टर चालक अली रजा को गंभीर हालत में ठाकुरद्वारा के सरकारी अस्पताल में लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए।

 सूचना पर उप जिलाधिकारी अजय कुमार गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजन भड़क गए वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। चार घंटे परिजनों की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक हुई। सूचना पर विधायक नवाब जान खां भी सरकारी अस्पताल पहुंचे। विधायक के समझाने पर मामला शांत हुआ और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था अली रला
परिजनों ने बताया कि अली रजा पढ़ाई के साथ सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था।  साथ ही वह घर के कार्यों में भी हाथ बंटाता था। जवान बेटे की मौत से मां जुबेरा, भाई मोहम्मद रियाज, मुनाजिर बहनों का रोते हुए बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बाइक सवार कंपाउंडर को डीसीएम ने रौंदा, मौके पर मौत...परिजनों में मचा कोहराम