एक्टर अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, नई फिल्म सिटी परियोजना को लेकर बताया उत्साहित
आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्में जन जागरुकता पैदा करने तथा सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अक्षय ने आदित्यनाथ से यहां एक होटल में मुलाकात की।
ये भी पढ़ें:-फिल्म 'अखंड' का हिंदी वर्जन इस दिन सिनेमा घरों में होगी रिलीज
अभिनेता ने उनसे हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म 'रामसेतु' देखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी के उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं और वह नई फिल्म सिटी परियोजना को लेकर भारतीय फिल्म उद्योग में काफी उत्साह है।
यह फिल्म सिटी हिंदी फिल्म उद्योग के लिए बेहतर विकल्प है। इस मौके पर आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्में जन जागरुकता पैदा करने तथा सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म निर्माताओं को विषय का चयन करते समय सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के मुद्दों का जरूर ध्य़ान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के साथ एक नई फिल्म नीति लागू करेगी, जिससे उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी विश्वस्तरीय होगी।
ये भी पढ़ें:-फिल्म RRR के लिए NYFCC ने राजामौली को दिया सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड, डायरेक्टर ने दिया धन्यवाद