फिल्म RRR के लिए NYFCC ने राजामौली को दिया सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड, डायरेक्टर ने दिया धन्यवाद
नई दिल्ली। न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (एनवाईएफसीसी) अवार्ड्स में ‘आरआरआर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पाने वाले एसएस राजामौली ने ‘दक्षिण भारत की छोटी फिल्म’ की सराहना करने के लिए संगठन को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें:-फिर से गदर मचाने आ रहें सनी देओल-अमीषा पटेल, फिल्म के सीक्वल का फर्स्ट लुक रिलीज
पिछले महीने की शुरुआत में पुरस्कार के लिए फिल्म निर्माता के नाम की घोषणा की गई थी और बुधवार शाम को न्यूयॉर्क में टीएओ डाउनटाउन रेस्तरां में आयोजित एक समारोह में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार (ट्रॉफी) प्राप्त किया।
आजादी से पहले की एक काल्पनिक कहानी, आरआरआर 1920 के दशक के वास्तविक क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनकी भूमिका फिल्म में क्रमशः राम चरण और जूनियर एनटीआर द्वारा भूमिका निभाई गई है। संगठन को धन्यवाद देने के लिए निर्देशक राजामौली ने ‘आरआरआर’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की।
ये भी पढ़ें:-नियमों का उलंघन नहीं, Twitter ने मेरा खाता हैकिंग की वजह से निलंबित किया : कांतारा एक्टर