कानपुर में MLC चुनाव को लेकर नामांकन, भीड़ नहीं ला सकेंगे प्रत्याशी, पुलिस और प्रशासन की रहेगी निगरानी

कानपुर में एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन आज।

कानपुर में MLC चुनाव को लेकर नामांकन, भीड़ नहीं ला सकेंगे प्रत्याशी, पुलिस और प्रशासन की रहेगी निगरानी

कानपुर में एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन आज होना है। इसमें प्रत्याशी भीड़ नहीं ले जा सकेंगे। पुलिस और प्रशासन की हुड़दंग पर निगरानी रहेगी।

कानपुर, अमृत विचार। शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव का गुरुवार से नामांकन शुरू होने जा रहा है। प्रत्याशी नामांकन के दौरान भीड़ के साथ परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उनके साथ सिर्फ पांच लोग ही नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग कर बनाई गई लक्ष्मण रेखा को पार कर सकेंगे।

इसके अलावा गाड़ियों की संख्या भी मन माफिक नहीं होगी। प्रत्याशी के साथ तीन वाहन ही प्रवेश करने दिए जाएंगे। इन दोनों के प्रवेश पर सौ मीटर का दायरा निश्चित किया गया है। नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार के हुड़दंग की छूट नहीं दी जाएगी, इसको लेकर प्रशासन और पुलिस की निगरानी रहेगी। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा।

एमएलसी चुनाव को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैरीकेडिंग की तैयारी लगभग पूरी कर ली गईं। सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक नामांकन करने का समय दिया जाएगा। 12 जनवरी तक नामांकन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन स्थल से 100 मीटर के दायरे में अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति ही अनुमन्य होंगे। अभ्यर्थी के लिए 100 मीटर के दायरे में तीन वाहन अनुमन्य होंगे।

10 प्रस्तावकों का होना जरूरी

स्नातक एंव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन हेतु प्रत्येक प्रत्याशी को 10 प्रस्तावकों के साथ आना जरूरी होगी। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि नामांकन को लेकर प्रत्याशी को नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करना होगा। प्रस्तावकों की संख्या दस तक होनी चाहिए। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन होने पर नामांकन रद भी किया जा सकता है। नामांकन को लेकर नियमों का पूरी तरह से पालन होने के बाद ही आगे कार्रवाई बढ़ाई जाएगी।
 

तीनों जिलों की वर्चुअली हुई समीक्षा

विधान परिषद के खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन को लेकर मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बुधवार को कानपुर नगर डीएम विशाख जी अय्यर के साथ कानपुर देहात व उन्नाव के जिलाधिकारी के संग वर्चुअल बैठक की। मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गयी। 

पांडुनगर आईटीआई से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

पांडुनगर आईटीआई से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि शिक्षक और स्नातक एमएलसी का निर्वाचन क्षेत्र कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं उन्नाव है। निर्वाचन से संबंधित पोलिंग पार्टियां आईटीआई पांडुनगर परिसर से प्रस्थान करेंगी। इसके साथ ही मत पेटियां वापस भी वहीं आएंगी, जहां जमा होंगी। मतगणना का कार्य आईटीआई पांडु नगर में दो फरवरी को संपन्न होगी।