Kanpur में लोगों ने दिए सुझाव, बोले- ट्रैफिक बदलाव की समीक्षा हो, बंद चौराहे खोलें, घंटाघर से किदवई नगर तक बनवाएं एलीवेटेड ब्रिज

Kanpur में लोगों ने दिए सुझाव, बोले- ट्रैफिक बदलाव की समीक्षा हो, बंद चौराहे खोलें, घंटाघर से किदवई नगर तक बनवाएं एलीवेटेड ब्रिज

कानपुर, अमृत विचार। यातायात सुधार के लिए पहले किये गए कार्यों की समीक्षा की आवश्यकता है। पूर्व में यातायात व्यवस्था की समीक्षा करके बंद किये गए चौराहों को खोला जाए क्योंकि चौराहों को बंद करके थोड़ा आगे बनाए गए यू-टर्न पर और जाम लग रहा है। 

पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में चौथे स्थापना दिवस पर विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें यातातात सुधार संबंधी फिल्म दिखाई गई और यातायात में सुझाव व सहयोग देने पर व्यापारियों, उद्यमियों व ट्रांसपोर्टरों को सम्मानित किया गया। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि घंटाघर से किदवई नगर तक एक एलीवेटेड ब्रिज बनाया जाए जिससे टाटमिल चौराहे के जाम से भी राहत मिलेगी। डिप्टी पड़ाव, मूलगंज व ट्रांसपोर्ट नगर में बाबुपुरवा थाने के सामने और अन्य कई बंद चौराहा के आगे कट से घूमने पर गाड़ी को घूमने के लिए पीछे लेना पड़ता हैं इसके बजाय बंद चौराहो को ही खोल दिया जाए। 

ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर से मुख्य सड़क पर बाबुपुरवा थाने की तरफ आने वाले लोगों को मजबूरी में उल्टा आना पड़ता है इसलिए पूरे महानगर में बंद चौराहों को खोलकर पुनः समीक्षा की जाए। घंटाघर चौराहा पर बने मंदिर के आगे रास्ता खोलकर वहीं चौराहे पर खड़ी होने वाली बाइके हटाई जाएं जिससे जाम से राहत मिलेगी। सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी ने भी यातायात पर सुझाव दिए। 

व्यापारियों, उद्यमियों व ट्रांसपोर्टरों का सम्मान 

डीसीपी यातायात रविन्द्र कुमार ने लोकल ट्रक सर्विस यूनियन अध्यक्ष अब्दुल वहीद, यू पी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कपूर, महामंत्री मनीष कटारिया, फीटा के उमंग अग्रवाल, आर के सफ्फड़ व भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र सहित यातायात पुलिस के निरीक्षक व अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर जानी हकीकत, ट्रंचलेस पाइप लाइन डालने का कार्य धीमा मिलने पर लगाई फटकार

 

ताजा समाचार

राजस्थान आतंकी साजिश मामले का मुख्य आरोपी तीन साल बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम 
Kanpur: नौकरी डॉट कॉम पर ढूंढ रही थीं नौकरी, लेकिन खुद बन गईं ठग, सवा लाख लोगों को बनाया ठगी का शिकार
भाजपा लेकर आई कई परिवर्तन, कांग्रेस के समय संसदीय समितियां केवल लगता था ठप्पा: अमित शाह
क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं
अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा