कानपुर में सिपाही ने युवती से दुष्कर्म कर गर्भपात कराया...शरीर को सांप से कटवाया, पीड़िता बोली- शादी का भरोसा दिया, फिर मुकरा

रेउना थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

कानपुर में सिपाही ने युवती से दुष्कर्म कर गर्भपात कराया...शरीर को सांप से कटवाया, पीड़िता बोली- शादी का भरोसा दिया, फिर मुकरा

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट के रेऊना थानाक्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां एक गांव की रहने वाली युवती ने अयोध्या के थाने में तैनात सिपाही पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि सिपाही ने गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके शरीर को सांप से कटवाया। 

युवती का आरोप है, कि सिपाही पहले उससे शादी का भरोसा देता रहा लेकिन बाद में मुकर गया। सोमवार को पीड़िता डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद उनके आदेश पर आरोपी सिपाही समेत चार के खिलाफ रेऊना थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू हुई।

रेऊना थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवती ने डीसीपी साउथ से आरोप लगाया कि सितंबर 2020 की शाम को वह शौच के बाद घर जा रही थी तभी वहां पहले से घात लगाए अयोध्या के थाना रुदौली में तैनात सिपाही अनुज कुमार ने पहली बार मुंह दबाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित युवती का आरोप है, सिपाही ने उसे धमकी दी कि किसी को कुछ नहीं बताना वह बाद में शादी कर लेगा। 

इस पर वह उसके झांसे में आ गईं। आरोप है, कि इसके बाद सिपाही ने कई बार संबंध बनाए। आरोप है, कि गर्भवती होने पर नंवबर 2022 में गर्भपात करा दिया। हालत बिगड़ने पर मां को पूरी घटना की जानकारी दी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती के अनुसार इस दौरान आरोपी का चयन सिपाही के पद पर हो गया। 

परिजनों के अनुसार उन लोगों ने शादी का दबाव बनाया तो पहले उसने इंकार कर दिया बाद में समझौता करके मंदिर में शादी कर ली। पीड़िता के अनुसार इसके बाद उसे फतेहपुर निवासी बहन के घर छोड़ दिया। 

पीड़िता ने डीसीपी से आरोप लगाया कि जब परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। इस संबंध में डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार तहरीर के आधार पर सिपाही के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने समेत तीन अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

दो सपेरों को लाकर सांप से कटवाया

युवती और उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया कि सिपाही ने गांव वापस ले जाकर जाने से मारने की कोशिश की। आरोप है, कि वह घर पर अकेली थी, इसी दौरान सिपाही दो सपेरों को लेकर घर आया। इसके बाद उसने सांप से कटवाया। बेहोश होने पर मरा समझकर छोड़कर भाग निकला। आरोप है, कि सांप का जहर फैलने और बाएं पैर में सुई चुभाने के कारण हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसका नौबस्ता के अस्पताल में इलाज कराया।  

युवती को पकड़कर लाए परिजन 

युवती की प्रताड़ना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, जब परिजन उसे लेकर डीसीपी दक्षिण कार्यालय पहुंचे थे। युवती दोनों पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पा रही थी। उसे परिजन दोनों ओर से पकड़े हुए थे। वह दर्द के कारण कराह रही थी। अफसर और वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी उसकी दशा देखकर हैरान हो गए। सिपाही पर कार्रवाई के लिए कमिश्नरेट पुलिस अयोध्या पुलिस से संपर्क कर रही है। वहां पर टीम भी मंगलवार को भेजी जा सकती है। 

ये भी पढ़ें- ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान 

ताजा समाचार

Kanpur: ऑल इंडिया कौमी मुशावरत के प्रमुख बोले- ईदगाह वाली सड़क हमारी, वहां नमाज पढ़ने दो
नाथ कॉरिडोर परियोजना: बरेली के पांच मंदिरों के लिए 15 करोड़ से ज्यादा स्वीकृत, जल्द शुरू होगा निर्माण
बहराइच: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुस्लिमों ने पढ़ी अलविदा की नमाज
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती, मोहम्मद सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब 
Bareilly: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म, दोषी को मिली 10 साल की कैद
सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों की बदहाली, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन व्यवस्था पर कैग की रिपोर्ट को लेकर किया AAP पर हमला