लखनऊ : चारबाग स्टेशन पर तीन लेन से वाहन पा सकेंगे प्रवेश

इंटीग्रेडेट पार्किंग सिस्टम लागू करने की तैयारी पूरी, आरक्षण केंद्र से पार्सल घर तक लगेंगे 40 कैमरे

लखनऊ : चारबाग स्टेशन पर तीन लेन से वाहन पा सकेंगे प्रवेश

कैमरे की नजर से गुजरेंगे पैदल आने वाले रेलवे यात्री

अमृत विचार, लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री अब कैमरे की नजर से गुजरने के बाद ही प्रवेश पा सकेंगे। स्टेशन पर इंटीग्रेडेट पार्किंग सिस्टम को लागू करने की तैयारी अंतिम चरण में हैं। रेल आरक्षण केंद्र से पार्सल घर तक 40 कैमरे लगेंगे। इन कैमरों में वाहनों के नंबर और उसमें बैठकर आने वाले यात्रियों की जानकारी कंट्रोल रूम को उपलब्ध होगी। तीन लाइन से वाहन स्टेशन पर सकेंगे।

एक लाइन निजी वाहनों के लिए होगी, दूसरी कामर्शियल लाइन में कैब सर्विस वाहन, टैक्सी, ऑटो जैसे वाहन होंगे। वहीं, एक लाइन वीआईपी वाहनों के लिए बनाई जाएगी। वहीं, स्टेशन रहे पैदल यात्री भी कैमरे की नजर में रहेंगे। मालूम हो कि चारबाग स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग सिस्टम को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए 13 बूम बैरियर बनाए गए हैं

वाहनों की पार्किंग की दरें घंटे के हिसाब से होंगी तय

रेलवे ने इंटीग्रेटेड पार्किंग की दर तय करने का प्रस्ताव बनाया है। यहां चार पहिया वाहनों को दो घंटे तक पार्किंग के लिए 20 रुपये, दो से छह घंटे तक 30 रुपये, छह से 12 घंटे के लिए 40 और 12 से 24 घंटे के लिए 60 रुपये दर लगाने का प्रस्ताव है। हालांकि अभी इसे स्वीकृति नहीं मिली है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक, चारबाग स्टेशन पर लागू होने वाली नई इंटीग्रेटेड पार्किंग व्यवस्था सुरक्षा का अतिरिक्त कवच भी प्रदान करेगी। अलग-अलग तरह के वाहनों के लिए तीन लाइनें बनाई गयीं। जल्द ही पार्किंग की दर तय होगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : कांशीराम योजना फर्जीवाडे़ के सात आरोपियों पर केस दर्ज