हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बोलेरो, 3 की मौत 

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बोलेरो, 3 की मौत 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यूपी के हाथरस में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार जिले के मुरसान थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी घने कोहरे के चलते खड़े ट्रैक्टर से टकरा गयी। इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि गाडी में 6 लोग सवार थे। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और घायलों के तत्काल समुचित इलाज के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिया है।     

ये भी पढ़ें - बरेली: कोहरे में थमे ट्रेनों के पहिए, लेट होने से यात्री परेशान