सीतापुर : अनियंत्रित होकर खड्ड में पलटी बस, 20 यात्री जख्मी

सीतापुर : अनियंत्रित होकर खड्ड में पलटी बस, 20 यात्री जख्मी

अमृत विचार, सीतापुर। जिले रेउसा थानाक्षेत्र अन्तर्गत बीती रात 50 यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में पलट गई। इस दुर्घटना में लगभग 20 लोग जख्मी हो गए। जबकि छह लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

बता दें कि, तबौर के भिठलाकला गांव के लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने के लिए एक प्राइवेट बस से जा रहे थे। बुधवार देर रात बस रेउसा थानाक्षेत्र के खुरवलिया गांव नजदीकी पहुंच। तभी  सामने से रहे एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गई  और पुलिया को पार करती हुए खड्ड में जा गिरी। इससे शोरगुल मच गया। किसी तरह यात्री बाहर निकले और उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम पर कॉल कर मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर सीएचसी में भर्ती करायाप् जहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि किसी भी यात्री को अत्यधिक गंभीर चोट नहीं आई है। यह लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने जा रहे थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-किसानों की उपज के उचित मूल्य और बाजार के लिए लखनऊ में ‘एग्री मॉल’की स्थापना

ताजा समाचार

सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...
Kannauj: सीलिंग जमीन बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एसडीएम के आदेश पर कानूनगो की तहरीर पर हुई कार्रवाई
पानी की बोतल लेने उतरा यात्री, कोच से बैग उड़ा ले गए चोर