मथुरा: पुलिस अभिरक्षा से भागा 25 हजार का इनामी बदमाश साथियों समेत गिरफ्तार

मथुरा: पुलिस अभिरक्षा से भागा 25 हजार का इनामी बदमाश साथियों समेत गिरफ्तार

मथुरा, अमृत विचार। पुलिस अभिरक्षा को धत्ता बताते हुए दो दिन पहले जिला अस्पताल से भागे अन्तरराज्यीय बदमाश को शेरगढ़ पुलिस ने स्वॉट व सर्विलांस टीम की मदद से 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। शातिर और उसके साथी को पकड़ने के लिए पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी। गोली लगने से शातिर घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शातिर को भागने के बाद मदद करने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला अस्पताल में शातिर की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजामात भी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- मथुरा: धूमधाम से मना श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव, नगर में निकली शोभायात्रा

विदित हो कि सोमवार की सुबह जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जंघावली निवासी असदुद्दीन उर्फ असरु पुत्र खुर्शीद हथकड़ी खोलकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। एसएसपी शैलेश कुमार  पांडेय ने चार टीमों का गठन कर शातिर की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश अधीनस्थों को दिए। शातिर की सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। 

इधर, मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि असरु अपने साथी भरतपुर के थाना पहाड़ी स्थित गांव धीमरी मिनसर पुत्र मोहम्मद हुसैन के साथ घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेरगढ अकबरपुर रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद जंघावली पुलिया के पास एक सफेद अपाचे बाइक  बिना नम्बर प्लेट आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की। फायरिंग में असरु के दूसरे पैर में भी गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। 

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए असरु और उसके साथी मिनसर पुत्र मो. हुसेन को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस तथा बिना नंबर की अपाचे बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने असरु के अस्पताल से भागने के बाद सहयोग करने वाले नूंह मेवात के थाना फिरोजपुर स्थित गांव रीगढ़ निवासी फैसल मोहम्मद पुत्र जहूर मेव को भी गिरफ्तार कर लिया। 

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि भागे शातिर की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने आसपास के जनपदो में बस/टैक्सी टेम्पू स्टैण्डों, रेलवे स्टेशनों की खाक छानी। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, पलवल, नूँह, मेवात आदि संभावित स्थानों पर दबिश भी दी।  एसएसपी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से भागे शातिर को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने मुठभेड़ में उसके साथी तथा भागने के बाद सहयोग करने वाले दूसरे सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। 

ये भी पढ़ें- मथुरा: स्काउड गाइड रैली का होगा आयोजन, डीएम खरे करेंगे शुभारंभ