मथुरा: स्काउड गाइड रैली का होगा आयोजन, डीएम खरे करेंगे शुभारंभ
दो दिवसीय कार्यक्रम का 29 दिसंबर को आरएसएस कॉलेज बल्देव में होगा आयोजन
मथुरा, अमृत विचार। कोविड के कारण जनपदीय स्काउट गाइड रैली का विगत कई वर्षों से आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार आरएसएस कॉलेज बल्देव में 29 दिसंबर दो दिवसीय जनपदीय स्काउड गाइड रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे करेंगे।
रैली की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित हुई बैठक में स्काउट संस्था के मुख्य आयुक्त डॉ. कमल कौशिक ने बताया कि कोरोना के कारण रैली आयोजित नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब कोविड की रफ्तार कम हो गई है तो रैली का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक वाइस चेयरमैन आरएसएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ. यतेंद्र सिकरवार ने बताया कि रैली के सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। बालक- बालिकाओं का ठहराव अलग-अलग परिसरों में किया जाएगा तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।
संस्था सचिव जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद के यूपी बोर्ड और सीबीएसई स्कूलों से टीम सहभाग कर रही हैं। गाइड कमिश्नर डॉ.शालिनी अग्रवाल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्कारक्षम एवं लोक संस्कृति से ओतप्रोत मनोहारी कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला संगठन आयुक्त मनोज शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें गांठ प्रतियोगिता, बिना बर्तन के भोजन बनाना ,मीनार बनाना ,तंबू लगाना प्राथमिक चिकित्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि रहेंगे। संस्था के स्काउट कमिश्नर निखिल अग्रवाल ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह, भाजपा के ब्रज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार, एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह,
बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉ. पीसी शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं सहायक प्रादेशिक कमिश्नर स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल, विहिप के अमित जैन विहिप मौजूद रहेंगे। बैठक में रमेश चंद्र शर्मा, सुधाकर उपाध्याय, कन्हैया शर्मा, अरुण कुमार, डॉ मुकेश शर्मा, सुरेश शर्मा ,विनोद शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- मथुरा: CMO के बयान पर एकजुट हुए डॉक्टर, कार्यालय पहुंचकर जाहिर किया आक्रोश