मथुरा: धूमधाम से मना श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव, नगर में निकली शोभायात्रा
मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। ठाकुर श्रीराधादामोदर महाराज के प्राकट्यकर्ता श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव उनके अनुयायियों एवं देश-विदेश के श्रद्धालु भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के मध्य धूमधाम से मनाया गया। श्रीराधादामोदर मंदिर परिसर में आयोजित महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सेवायत कनिका प्रसाद गोस्वामी के सानिध्य में श्रीराधादामोदर मंदिर से बैंडबाजों के मध्य निकाली गई शोभायात्रा में जहां श्रीराधाकृष्ण सहित विभिन्न झांकियां तथा श्रीराधादामोदर एवं श्रील जीव गोस्वामी के डोले सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
ये भी पढ़ें- मथुरा: स्काउड गाइड रैली का होगा आयोजन, डीएम खरे करेंगे शुभारंभ
वहीं शोभायात्रा में शामिल देश-विदेश के भक्तजन हरिनाम संकीर्तन तथा धार्मिक धुनों के मध्य थिरकते हुए जमकर आनन्द ले रहे थे। साथ ही मन्दिर के सेवायत गोस्वामी एवं संतजनों के अलावा देश-विदेश से आए श्रद्धालु भक्त शोभायात्रा को और अधिक शोभायमान किए हुए थे। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें- मथुरा: CMO के बयान पर एकजुट हुए डॉक्टर, कार्यालय पहुंचकर जाहिर किया आक्रोश