Kanpur: सीएसजेएमयू में शुरू होगा ‘सेंटर फॉर वेल बीइंग’, छात्रों को अवसाद से उबारने में करेगा मदद, इस महीने से होगी सेंटर की शुरूआत...
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में जनवरी से सेंटर फॉर वेल बीइंग स्थापित किया जाएगा। यह सेंटर विद्यार्थियों में अवसाद और स्वयं का नुकसान पहुंचाने जैसी प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है। गुरुवार को विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर अकादमिक भवन में हुई बैठक में सेंटर को हरी झंडी दे दी गई है।
विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनोचिकित्सक डॉ आलोक बाजपेई भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में फैकल्टी, हॉस्टल वार्डन, मनोवैज्ञानिक काउंसलर्स, मनोचिकित्सक का पैनल और स्टूडेंट काउंसिल के सदस्य प्रमुख हैं। स्टूडेंट काउंसिल के सदस्य और फैकल्टी मेंबर्स और हॉस्टल वार्डन के लिए एक वर्कशाप आयोजित की जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट काउंसिल के सदस्य सीधे तौर पर अन्य विद्यार्थियों से जुड़ेंगे और वे उन विद्यार्थियों को चिह्नित करेंगे जो मानसिक रूप से तनाव, अवसाद या चिंता की स्थिति से ग्रसित हैं।
जरूरत पड़ने पर उनको हर सहयोग प्रदान किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ती है तो उनके अभिभावकों को भी सम्मिलित किया जाएगा। सेंटर का संचालन प्रो संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में होगा। संचालन के लिए डीन एकेडमिक्स, हॉस्टल वार्डन एवं डीएसडब्ल्यू डॉ नीरज एवं मनोविज्ञान विभाग से डॉ प्रियंका शुक्ला की मुख्य भूमिका होगी। बैठक में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, प्रो बृष्टि मित्रा, प्रो नीरज सिंह समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।