रामनगर: जंगल मे बरामद हुआ बाघ के शिकार हुए युवक का शव

रामनगर: जंगल मे बरामद हुआ बाघ के शिकार हुए युवक का शव

रामनगर, अमृत विचार। देर रात नेशनल हाईवे 309 कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे मोहान एवं धनगढ़ी क्षेत्र के बीच में पनोद नाले से स्कूटी सवार को उठाकर ले गए युवक का क्षत-विक्षत शव वन कर्मियों ने बरामद कर लिया। शनिवार को जंगल मे तलाशने के बाद भी उसका शव नहीं मिला, जिसके बाद रविवार सुबह सर्च अभियान चलाया गया।

नफीस का शव लहूलुहान हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ। मृतक के भाई मुर्सलिम ने बताया कि सुबह उसके भाई का शव बरामद हुआ तो उस दौरान आसपास बाघ के दहाड़ने की आवाज भी आ रही थी। जिसके बाद हाथियों पर गश्त कर रहे वन कर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए मौके से बाघ को भगाया गया।

बता दें कि इस क्षेत्र में यह चौथी घटना है जिसमें बाघ द्वारा अपना शिकार बनाया गया है। कई लोग उसके हमले में घायल भी हो चुके हैं। हालांकि इस क्षेत्र में बाघ की लगातार गतिविधियों को लेकर सीटीआर प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में धारा 144 पूर्व में लगाई जा चुकी है। वन कर्मियों की गस्त भी जारी है। 

विभाग द्वारा मृतक युवक के दोनों दोस्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतक युवक के शव को बरामद कर पोर्स्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं। बाघ को जल्द पकडने का दावा वन विभाग द्वारा किया गया है।