Auraiya News : किसान के बेटे अभिषेक तिवारी ने किया UPSC में टॉप, ऑल इंडिया में पाई पहली रैंक
Auraiya News औरैया में किसान के बेटे ने टॉप किया है।
.jpg)
Auraiya News औरैया के दिबियापुर में रहने वाले किसान के बेटे अभिषेक तिवारी ने यूपीएसएसी में टॉप किया है। उसने ऑल इंडिया में पहली रैंक पाई है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
औरैया, अमृत विचार। Auraiya News दिबियापुर कस्बा के गांव ककराही निवासी एक किसान के बेटे अभिषेक तिवारी ने यूपीएससी आईइएस परीक्षा में मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया में पहली रैंक पाई। उन्होंने यह सफलता पांचवी बार में पाई है। पहली रैंक मिलने पर घर मे खुशी का माहौल है। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
ककराही गांव निवासी किसान पंकज तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी ने एमएनआईटी इलाहाबाद से 2017 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। कैंपस सिलेक्शन के तहत अभिषेक ने जयपुर की एनबीसी बेयरिंग कपंनी में जॉब कर ली। लेकिन सपना यूपीएससी की आईईएस परीक्षा पास करने का था। परीक्षा देनी शुरू की तो दो बार प्री पास कर पाए।
चौथी बार 2021 में मेन परीक्षा पास कर इंटरव्यू तक गए, लेकिन कुछ नम्बरों से सिलेक्शन रुक गया। इस बार जब मेन एक्जाम पास हुआ तो अभिषेक नौकरी छोड़कर घर आ गए और गांव में रहकर तैयारी की। अब जब इस बार रिजल्ट आया तो उनका नम्बर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया में पहला था। यह देख अभिषेक खुशी से उछल उठे। घर में खुशी का माहौल छा गया। हर कोई घर और बधाई देने जाने लगा।
अभिषेक बताते हैं कि इंजीनियरिंग करने के बाद हर कोई आइइएस बनने का सपना रखता है लेकिन हर ट्रेड में निर्धारित सीट होने के कारण हर कोई नहीं पहुंच पाता है। वह कहते है कि प्री एक्जाम में टेक्निकल के साथ नॉन टेक्नीकल पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। टेक्नीकल में एप्लाइड सब्जेक्ट पूरा तैयार जरूर होना चाहिए। 500 नम्बर के टेक्निकल और नॉन टेक्नीकल होते है।
जिसमें 300 से अधिक नम्बर लाने का टारगेट रखें। मेन एक्जाम टेक्निकल पर ही आधारित है। इसलिए इसमें टेक्स्ट सीरीज हल करना बहुत जरूरी हैम बीते कई सालों की टेस्ट सीरीज जरूर हल करें। इंटरव्यू के लिए एक अंग्रेजी अखबार को रोज जरूर पढ़ें। द हिंदू है या इंडियन एक्सप्रेस।
इंटरव्यू में अन्य व्यवहारिक प्रश्न बहुत पूछे जाते जो कई बार छूटते है। करीब पांच से छह घण्टे का टाइम टेबिल जरूर होना चाहिए। अभिषेक की इस उपलब्धि पर उनके परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। चचेरे भाई आईसीआईसीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर कपिल तिवारी ने गांव में लोगों का मुंह मीठा कराया।