प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा तट पर बनाई सांता क्लॉज की विशाल कलाकृति

प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा तट पर बनाई सांता क्लॉज की विशाल कलाकृति

गोपालपुर। रेत से कलाकृतियां उकेरने वाले जाने-माने मूर्तिकार सुदर्शन पटनायक द्वारा रेत और टमाटर से तैयार सांता क्लॉज की 27 फुट लंबी कलाकृति ओडिशा में रविवार को क्रिसमस की धूम के बीच लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। पटनायक ने दावा किया कि उनकी रचना टमाटर और रेत से बनी सांता क्लॉज की दुनिया की सबसे बड़ी कलाकृति है, जिसका वजन 1.5 टन है और यह 60 फुट चौड़ी है।

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी ने 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नई पार्टी की घोषणा की

‘पद्म श्री’ से सम्मानित पटनायक ने कहा कि उन्होंने अपने 15 छात्रों की मदद से गंजम जिले के गोपालपुर समुद्र तट पर यह कलाकृति तैयार की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘रेत के साथ बने ‘टोमैटो सांता’ दुनिया में सांता क्लॉज की इस तरह की सबसे बड़ी कलाकृति है। उन्होंने कहा, हमने क्रिसमस के दौरान विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करके सबसे बड़ा सांता क्लॉज बनाकर पहले भी रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस बार हमने रेत और टमाटर का इस्तेमाल किया है। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित कलाकार वर्षों से विभिन्न विषयों पर रेत से कलाकृतियां बनाते रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में भारत के आधिकारिक तौर पर जी20 समूह की अध्यक्षता संभालने के बाद पटनायक ने रेत पर भारत की जी20 अध्यक्षता का लोगो बनाया था। इस कला में उनके अपार योगदान के लिए उन्हें 2014 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था। 

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया

 

ताजा समाचार

हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की यात्रा संपन्न कर स्वदेश रवाना, इन मुद्दा पर हुआ समझौता
लखनऊ: पूर्व छात्रों को जोड़ने के लिए केजीएमयू ने शुरू की वेबसाइट