मेरठ: हाउस टैक्स बढ़ाने का विरोध, अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मेरठ, अमृत विचार। नगर पंचायत लावड़ में गृहकर बढ़ोतरी को लेकर लोगों ने विरोध जताया। मंगलवार को इस मामले में लोग अधिशासी अधिकारी से मिलने पहुंचे और बढ़े गृहकर को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता मोहन सैनी के नेतृत्व में मंगलवार को कस्बे के लोग नगर पंचायत पहुंचे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह के समक्ष बढ़े गृहकर को लेकर विरोध जताया। कहा, कि एकाएक गृहकर बढ़ने से आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा। गृहकर बढ़ने से लोग परेशान है।
ये भी पढ़ें- मेरठ STF को मिली सफलता, बरेली से भाजपा नेता के घर हुई लूट के आरोपी नेपाली लक्ष्मण को पकड़ा
उन्होंने पुराना गृहकर लगाए जाने की मांग की। साथ ही अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह ने कहा कि शासन ने नगर से वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। नए गजट के अनुसार वसूली की जा रही है। सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इस दौरान ब्रह्मसिंह, राजेंद्र, सुक्रमपाल, हजारीलाल, प्रमोद सैनी, मुन्ना कश्यप, सुखबीर सैनी, प्रवीन शर्मा, अनुज शर्मा, हजारीलाल सैनी, श्रवण सैनी, महेश सैनी, अरुण सैनी, चमनलाल, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मेरठ में पेंट व्यापारी को दोस्त ने मारी गोली, मौके से फरार