मेरठ STF को मिली सफलता, बरेली से भाजपा नेता के घर हुई लूट के आरोपी नेपाली लक्ष्मण को पकड़ा

मेरठ STF को मिली सफलता, बरेली से भाजपा नेता के घर हुई लूट के आरोपी नेपाली लक्ष्मण को पकड़ा

मेरठ, अमृत विचार। एसटीएफ मेरठ की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई। भाजपा के पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी की कोठी में हुई 80 लाख की लूट के आरोपी नेपाली बदमाश लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश नेपाल भागने की फिराक में था। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की जमकर धुनाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

भाजपा नेता के घर हुई थी लाखों की लूट
भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता के घर पर नेपाली नौकर वीर बहादुर उर्फ बल बहादुर ने अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी 80 लाख की नकदी व जेवरात लूट कर ले गए थे। उस दौरान प्रदीप गुप्ता अपनी बेटी की सगाई को लेकर परिजनों के साथ दिल्ली में थे। नौकर ने गार्डो को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था। 

चार बार्डर पर तैनात थी मेरठ पुलिस, नेपाल में भी दी थी दबिश
नेपाली नौकर वीर बहादुर उर्फ बल बहादुर ने लूट की घटना को अपने साथी लक्ष्मण, घटना का मास्टर माइंड सुरेंद्र कटूवाल,  लालभूल के साथ 20 नवंबर को दिया था। आरोपियों की तलाश में मेरठ पुलिस ने चार बार्डर पर डेरा डाल रखा था। जबकि, एक टीम नेपाल में आरोपियों की तलाश कर रही थी। परंतु, नेपाल पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर पुलिस लौट आई थी।
 
बरेली से किया लक्ष्मण को गिरफ्तार
80 लाख की लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में मेरठ एसटीएफ को भी लगाया गया था। एसटीएफ को जानकारी मिली कि पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता के मकान में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक बदमाश लक्ष्मण नेपाल भागने की फिराक में है। वह, लुधियाना से अंबाला होते हुए नेपाल जा रहा है। इस पर एसटीएफ की टीम ने लक्ष्मण को बरेली से गिरफ्तार कर लिया। 

ज्वैलरी बेच कर भाग रहा था लक्ष्मण
एसटीएफ टीम ने लक्ष्मण के पास से एक सोने का गले का हार, पांच सिक्के, नेपाली नागरिक प्रमाण पत्र, 10 रुपए का नेपाली नोट, 3015 रुपए की भारतीय करेंसी, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। लक्ष्मण ज्वैलरी बेच कर नेपाल भागने की फिराक में था। परंतु, इससे पहले ही एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।

ये भी पढ़ें- मेरठ में पेंट व्यापारी को दोस्त ने मारी गोली, मौके से फरार