मेरठ: प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की जमकर धुनाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

मेरठ, अमृत विचार। मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने जमकर धुनाई की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने जमकर धुनाई की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। @meerutpolice @Uppolice pic.twitter.com/hvpyNSOSxZ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 20, 2022
ये भी पढ़ें- मेरठ: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका
सालों की दोस्ती प्यार में बदली
स्कूल के दिनों से दोनों में दोस्ती थी। जो, धीरे धीरे प्यार में बदल गई। मेडिकल थाना क्षेत्र के वेंकटेश्वरा अर्पाटमेंट में एक चिकित्सक का परिवार रहता है। चिकित्सक की बेटी का टीपीनगर थाना क्षेत्र के गुरुनानक नगर निवासी पेट्रोल पंप कारोबारी के बेटे से प्रेम प्रसंग चल रहा है। सोमवार को पेट्रोल पंप कारोबारी का बेटा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। परिजनों ने युवक को देख लिया। जिसके बाद युवक को बंधक बनाकर परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई की। अपार्टमेंट की पार्किंग में परिजनों ने युवक को गिरा गिराकर पीटा। घटना पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
प्रेमी को पीटता देख खूब रोई प्रेमिका
अपार्टमेंट की पार्किंग में प्रेमी को पीटता देख प्रेमिका फूट फूट कर रोने लगी। प्रेमिका ने परिजनों से प्रेमी को ना पीटने की अपील की। परंतु, परिजन नहीं माने। मंगलवार को किसी ने वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो मिलने के बाद मेडिकल थाना पुलिस अपार्टमेंट में पहुंची और मामले की जानकारी ली। मामला दो वर्गो से जुड़ा होने की सूचना पर भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। युवक हिंदू बताया गया है।
पुलिस ने युवक को छुड़ाया
वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण की जानकारी लेकर युवक को बचाया। युवक से पूछताछ की और युवक को तेजगढ़ी स्थित पेट्रोल पंप पर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ का कहना है कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: ब्यूटीक संचालिका दोस्तों के साथ गई बाहर घूमने, बंद फ्लैट से चोरों ने किया माल साफ