एकल व युगल की खिताबी दौड़ में अयोध्या विजेता

राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

एकल व युगल की खिताबी दौड़ में अयोध्या विजेता

अमृत विचार,अयोध्या। प्रदेश खेल निदेशालय व उप्र बैडमिंटन संघ के समन्वय से डाभासेमर स्थित डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। एकल व युगल स्पर्धा में बालक व बालिका दोनों वर्गों में विजेता का खिताब अयोध्या के खिलाड़ियों ने हासिल किया। 

राज्य स्तरीय जूनियर बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता में अयोध्या के विप्रांश व निधि ने एकल खिताब पर कब्जा किया। युगल स्पर्धा में  अयोध्या के विप्रांश-अंकित ने बालक युगल खिताब तथा अयोध्या की खुशी व अंजली ने बालिका युगल खिताब अपने नाम किया। बालक एकल फाइनल में अयोध्या के विप्रांश सिंह ने अयोध्या के अंकित वर्मा को 21-12, 14-21, 21-17 से पराजित कर खिताब जीता। मुरादाबाद के कनिष्क गोयल ने अलीगढ़ के जुनैद अब्बास को 21-11,21-17 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

युगल फाइनल में अयोध्या के  विप्रांश व अंकित ने मुरादाबाद के शीलू व कनिष्क को 22-20, 21-15 से हरा कर खिताब जीता। अयोध्या के अयान व अभिनव तृतीय रहे। बालिका एकल फाइनल में अयोध्या की निधि विश्वकर्मा ने लखनऊ की  निधि गुप्ता को 21-19, 21-16 से परास्त कर खिताब पर कब्जा किया। आगरा की साध्वी सिंह तृतीय रहीं। युगल फाइनल में खुशी व अंजलि ने अयोध्या की लक्ष्मी व अंशिका को 21-11, 21-18 से पराजित कर खिताब जीता। आगरा की पलक व दिव्यांशी तृतीय रहीं। 

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी चंचल मिश्रा ने प्रतियोगिता को सफल बनाने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनूप दुबे, उपक्रीड़ा अधिकारी मो. इरफान, नाजिया बानो व अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -शहीदों के शोषणविहीन समाज को बनाने में हम कामयाब नहीं :प्रो. सिंह