अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  

अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
रुदौली में रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा करते रोजेदार

रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार: शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रमजान के तीसरे जुमा की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ हुई। रमजानुल मुबारक के पाक महीने के तीसरे जुमा की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों के मस्जिदों में आने का सिलसिला साढ़े ग्यारह बजे से ही शुरू हो गया।  

हजारों रोजेदारों ने जुमा की नमाज अदा करके मुल्क की तरक्की, खुशहाली, सलामती व अमन चैन की दुआएं मांगी। पवित्र रमजान माह का दूसरा मगफिरत का अशरा चल रहा है, जिसमें अल्लाह अपने बंदों के गुनाहों को माफ करता है। इस अशरे में कसरत के साथ अपने गुनाहों से तौबा व इस्तिगफार किया जाता है। जुमे की नमाज को लेकर सीओ आशीष निगम, कोतवाल संजय मौर्या पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे।  

19वीं रमजान को मरकज मस्जिद में मुकम्मल हुआ पाक कुरान  
मरकज मस्जिद में 19 रमजान मुबारक पर हाफिज व इमाम मस्जिद मौलाना मंसूर अहमद ने कलाम पाक मुकम्मल किया। नमाजे ईशा, तरावीह के बाद मुल्क में अमन चैन व सलामती की दुआ की गई। इस मौके पर नमाजियों के लिए खाने व तबर्रुक का इंतजाम भी किया गया। चेयरमैन जब्बार अली, सभासद ताजुद्दीन पप्पू, मो शारिक उस्मानी, अयाज अंसारी, सैयद अली मियां, तबरेज तब्बू, मो फैज़ान अंसारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- 'युवा उद्यमिता विकास योजना में तीन लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण', अयोध्या में बोले सीएम योगी