बरेली: मदरसों की गलत सूची बनाकर अराजकता का माहौल पैदा न करें- सलमान मियां

बरेली, अमृत विचार। बरेली स्थित दरगाह आला हज़रत पर लोगों ने जो ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों की लिस्ट शासन को भेजी है उसको लेकर प्रदेश भर से लोगों ने मरकज़ से राब्ता किया और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने कहा कि हर संभव मदद की जाएगी और उत्तर प्रदेश सरकार से बात की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: 24 दिन बाद भी सोनू का सुराग नहीं, परिजनों ने घेरा थाना, रोड जामकर प्रदर्शन
जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने कहा कि 75 जिलों से 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं, वह ग़लत है इसमें बहुत ऐसे मदरसे हैं जो मस्जिदों, कोचिंग सेंटर और एक कमरे में चल रहे हैं यह सब निजी तौर पर चल रहे हैं और ग़रीब बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं इन मदरसों में सिर्फ दीनी शिक्षा के साथ दुनियावी शिक्षा दी जाती है और ग़रीब मुस्लिम लोगों के बच्चों को तालीम की तरफ प्रेरित किया जाता है।
जिस तरह से इन्हें चिन्हित किया गया और शासन को लिस्ट बना कर दे दी गई ऐसा लगता है इन्होने कोई गैर कानूनी काम किया है और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। सलमान मियां ने कहा कि हम प्रदेश सरकार से आग्रह करते हैं कि हर ज़िले के ज़िलाधिकारियों को सही से सर्वे करके सूची बनायें और शासन को सही जानकारी मुहैया कराएं जिससे लोग भ्रमित न हों।
जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि जो मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिलते हैं और मानक पूरे करवाने में मदद करेंगे और इन मदरसों को भी मान्यता प्रदान कर समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास करेगी लेकिन हुआ इसके विपरीत और सलमान मियां ने कहा कि जल्द ही हमारा प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शासन से मिलेगा।
बैठक में मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना मंसूख आलम, मौलाना शम्स, मौलाना ज़ाहिद, मौलाना ज़फर, मौलाना सय्यद मश्कूर अली, मुफ़्ती कासिम, मौलाना दानिश, समरान खान डॉ मेहंदी हसन, इकराम रजा़, शमीम अहमद, आबिद रजा़, मोइन खान बख्तियार खान, मोलना गुल्म हुसैन दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: कुदेशिया फाटक पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ियों के लोगों ने दिया डीएम को शिकायती पत्र, की ये मांग