गोधरा कांड के दोषी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जलती ट्रेन से लोगों को उतरने से रोका था

गोधरा कांड के दोषी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जलती ट्रेन से लोगों को उतरने से रोका था

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2002 में गोधरा में ट्रेन कोच को जलाने के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक दोषी को बृहस्पतिवार को यह कहते हुए जमानत दे दी कि वह पिछले 17 वर्षों से जेल में है। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने दोषी फारूक की तरफ से पेश वकील की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि जेल में अब तक बिताई गई अवधि को ध्यान में रखते हुए उसे (फारूक को) जमानत दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Stampede Case: शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज की बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार 

दोषी फारूक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वह पिछले 17 साल से जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के कड़े विरोध के बावजूद फारुक को जमानत दी है। फारूक जलती ट्रेन पर पत्थरबाजी करने का दोषी पाया गया था। फारूक ने ट्रेन पर इसलिए पत्थरबाजी की थी, ताकि जलती ट्रेन से लोग उतर न पाएं और उनकी मौत हो जाए।

शीर्ष अदालत में मामले के कई दोषियों की दोषसिद्धि के खिलाफ दायर याचिकाएं विचाराधीन हैं। गुजरात सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह ‘सबसे जघन्य अपराध था’, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 59 लोगों को जिंदा जला दिया गया था और दोषियों की याचिकाओं पर जल्द से जल्द सुनवाई किए जाने की जरूरत है। फारूक समेत कई अन्य लोगों को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच पर पथराव करने का दोषी ठहराया गया था।

मेहता ने कहा कि आमतौर पर पथराव मामूली प्रकृति का अपराध माना जाता है, लेकिन उक्त मामले में ट्रेन के कोच को अलग किया गया था और यह सुनिश्चित करने के लिए उस पर पथराव किया गया था कि यात्री बाहर न आ सकें। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, दमकल कर्मियों पर भी पत्थर फेंके गए थे। 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 कोच में आग लगा दी गई थी, जिससे 59 यात्रियों की मौत हो गई थी और राज्यभर में सांप्रदायिक दंगे फैल गए थे।

ये भी पढ़ें- Global Investors Summit मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में बनेगा मील का पत्थर

ताजा समाचार

पीलीभीत:  पुलिस की रात्रि चेकिंग में धरे गए दो ऑटो लिफ्टर, चोरी की पांच बाइक बरामद
लखीमपुर खीरी : कांग्रेसियां ने श्रद्धांजलि देकर पूर्व प्रधानमंत्री को समर्पित किया नववर्ष
Kanpur में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन: प्रोन्नत पुलिस अधिकारियों को मिलीं नई जिम्मेदारियां, पुलिस कमिश्नर ने सभी को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
लखनऊ: नए साल के जश्न ने 448 को पहुंचाया अस्पताल, जानें पूरा मामला
लखीमपुर खीरी : ट्रेनों के बदले नंबर, मैलानी से डालीगंज जाने वाली ट्रेन का समय भी बदला
Kanpur में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे लाइन पर मिला गैस सिलेंडर, पास में पड़ी थी खाली बोरी, जानिए पूरा मामला