पीलीभीत:  पुलिस की रात्रि चेकिंग में धरे गए दो ऑटो लिफ्टर, चोरी की पांच बाइक बरामद

पीलीभीत:  पुलिस की रात्रि चेकिंग में धरे गए दो ऑटो लिफ्टर, चोरी की पांच बाइक बरामद

पीलीभीत, अमृत विचार। रात्रि चेकिंग के दौरान गजरौला पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई पांच बाइक भी बरामद हो गई। आरोपियों से अवैध असलहा भी बरामद हुआ। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

गजरौला पुलिस को रात्रि चेकिंग के दौरान दो ऑटोलिफ्टर हत्थे चढ़ गए।  पुलिस ने बदायूं जनपद के थाना दातागंज क्षेत्र के ग्राम ननहाई भुड़िया के निवासी अजयवीर उर्फ सत्यवीर और शाहजहांपुर जनपद के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम ऊनभर्री के निवासी कल्याण उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से तमंचा व कारतूस की बरामदगी की गई। जिसके बाद पुलिस ने गहनता से पूछताछ की और फिर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई पांच बाइक भी बरामद हो गई। गजरौला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को बुधवार को चालान कर कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

पीलीभीत ही नहीं, शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं में भी करते थे वारदात
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अपने माधोटांडा थाना क्षेत्र के कलीनगर कस्बे के रहने वाले दोस्त संग मिलकर पीलीभीत, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर से बाइक चोरी करते थे। इसके अलावा एक बाइक माला कॉलोनी से चोरी की थी। उसी बाइक को पुरानी खंडहर कोठी में छुपाने के लिए जा रहे थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं।इनकी मदद से भी अन्य साथियों तक पहुंचने की तैयारी है।

नेपाल में बेचा करते थे चोरी की बाइक
पिछले कई सालों से चोरी की बाइकों को नेपाल लेजाकर बिक्री करने की बात सामने आ चुकी है। कई ऑटो लिफ्टरों ने धरपकड़ के बाद सीमा पार कर चोरी की बाइकों को नेपाल में बिक्री करने की बात पूछताछ के दौरान पूर्व में कबूल की थी। इस बार भी मामला कुछ इसी तरह का निकला। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ये बताया कि वह पड़ोसी देश नेपाल में इन चोरी की बाइकों को बेच देते हैं।उससे मिलनी वाली रकम को आपस में बराबर बांटकर आर्थिक व भौतिक लाभ कमाते थे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: खेत की मेड़ पर बैठी महिला पर बिजली गिरने से मौत