लखीमपुर खीरी : ट्रेनों के बदले नंबर, मैलानी से डालीगंज जाने वाली ट्रेन का समय भी बदला

लखीमपुर खीरी : ट्रेनों के बदले नंबर, मैलानी से डालीगंज जाने वाली ट्रेन का समय भी बदला

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रेलवे ने डालीगंज मैलान रेलखंड पर चलने वाली गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस को छोड़कर अन्य सभी पैसेंजर ट्रेनों का नंबर बदल दिया है। साथ ही दोपहर 01:08 पर लखीमपुर से डालीगंज जाने वाली ट्रेन का समय भी बदल गया है। अब यह ट्रेन 12:58 पर लखीमपुर स्टेशन आकर एक बजे डालीगंज के लिए रवाना होगी।

डालीगंज मैलानी के बीच पांच जोड़ी ट्रेनें चलती है। इनमें एक एक्सप्रेस और चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन हैं। एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मैलानी और गोरखपुर के बीच होता है। रेलव ने नए साल के पहले दिन एक्सप्रेस ट्रेन को छोड़कर अन्य सभी के नंबर बदल दिए हैं। इसके साथ दोपहर में मैलानी से डालीगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का समय भी बदल गया है। पहले यह ट्रेन लखीमपुर स्टेशन पर 13:08 पर आती थी। मगर, अब यह ट्रेन 12:58 पर आएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : जूनियर क्रिकेट लीग...लखीमपुर लिटिल चैंप्स बनी विजेता