बदायूं : बाहर छिड़का ज्वलनशील पदार्थ, एसएसपी कार्यालय परिसर में खुद को लगा ली आग

शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम पर उसकी सलहज ने 30 दिसंबर को दर्ज कराई थी रिपोर्ट

बदायूं : बाहर छिड़का ज्वलनशील पदार्थ, एसएसपी कार्यालय परिसर में खुद को लगा ली आग

बदायूं, अमृत विचार। एक युवक ने एसएसपी कार्यालय परिसर में लाइटर से आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। युवक लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया। पुलिस युवक को जिला अस्पताल लेकर गई। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने बरेली रेफर कर दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की सलहज ने 30 दिसंबर को युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम पुत्र फिरोज का अपनी पत्नी से लगभग दो साल से विवाद चल रहा है। सदर कोतवाली, सिविल लाइन और थाना मुजरिया में युवक पर रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। काफी समय से पत्नी अपने मायके में रह रही है। जिसके चलते गुलफाम का अपने सालों से अक्सर ही विवाद होता रहता था। 30 दिसंबर की सुबह लगभग पौने सात बजे वह अपनी ससुराल गए थे। जहां युवक की सलहज ने गुलफाम पर रस्सी से गला घोंटकर जान से मारने के प्रयास की तहरीर दी थी। पुलिस ने गुलफाम पर जबरन घर में घुसकर नुकसान पहुंचाने, हमला करने, जानबूझकर अपमानित करने, जान से मारने की नीयत से हमला करने, गंभीर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की थी।

बुधवार दोपहर लगभग एक बजे गुलफाम एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जेब से लाइटर निकालकर खुद को आग लगा ली। आग की तेज लपटें उठीं। मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिसकर्मी और काम से पहुंचे लोगों ने आग बुझाई। एसएसपी ने तुरंत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने अस्पताल जाकर युवक से बात की। युवक ने आरोपी लगाया कि घटना के दिन 30 दिसंबर को उसका ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और 2200 रुपये छीन लिए गए थे। उसे घर में बंधक भी बनाया था और मारपीट की गई। जिसमें एक मेंबर भी शामिल था। एक विधायक के कहने पर पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे डोडा में जेल भेजने की धमकी दी थी। पुलिस ने सलहज की तहरीर पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी। जिसकी वजह से वह एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने को मजबूर हुआ। 

बाहर से कुछ छिड़कर आया होगा युवक
कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोगों के अनुसार बाहर से ही अपने ऊपर पेट्रोल या कैरोसीन छिड़कर आया होगा। कार्यालय में घुसते ही लाइटर निकालकर आग लगा ली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर होगा। जिसके चलते लाइटर जलाते ही शरीर में आग लग गई। वहीं युवक को जलता हुआ देखकर एक युवक की तबीयत खराब हो गई। चिकित्सक के पास ले जाकर उसका भी इलाज कराया गया।

नई सराय निवासी गुलफाम का दो साल से उसके ससुरालीजनों से विवाद चल रहा है। कई थानों में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले उसकी रिश्तेदार ने भी उसपर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिससे तनाव में आकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया। युवक को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। जहां से युवक को बरेली के लिए रेफर किया गया है। -डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी