बहराइच : सड़क हादसों में ट्रैक्टर चालक की मौत, तीन घायल

बहराइच : सड़क हादसों में ट्रैक्टर चालक की मौत, तीन घायल

अमृत विचार, बहराइच। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जबकि किसान समेत तीन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले के शंकरपुर मटेरा गांव निवासी रोहित अवस्थी पुत्र राधे का गन्ना पर्ची परसेंडी चीनी मिल से आया था। जिस पर किसान रोहित गन्ना लेकर ट्रैक्टर ट्राली से कैसरगंज के परसेंडी चीनी मिल दो दिन पूर्व गए थे। जबकि ट्रैक्टर ओम प्रकाश पुत्र महाराज दीन चला रहा था। पास में ही चालक का पुत्र भी बैठा था। मंगलवार रात को गन्ना की तौल करवाने के बाद सभी वापस अपने गांव जा रहे थे।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम धनावा में पहुंचने के बाद ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक ओम प्रकाश की मौत हो गई। जबकि किसान रोहित और चालक का पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर गोंडा जनपद के कटरा बाजार के साह जोत गांव निवासी सुभाष तिवारी पुत्र धन लाल अपने साथी दरोगा लाल पुत्र रामकांत के साथ मित्र को छोड़ने बहराइच आए थे।

देर रात को वापस सभी बोलेरो से गोंडा जा रहे थे। गोंडा बहराइच मार्ग पर कोतवाली देहात के चिलवरिया बाजार में बोलेरो की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में सुभाष घायल हो गए। घायल को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसके पति को पीटा, वीडियो वायरल

ताजा समाचार

संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष से मिला एलआईसी एजेंट का प्रतिनिधिमंडल, बोले राहुल गाधी- मैं आपका मुद्दा संसद में उठाऊंगा
UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू
Ramadan: 50 साल पुरानी परंपरा को अब भी निभा रहा कौड़िया गांव यह हिंदू परिवार, सुबह उठकर रोजेदारों के लिया करता है यह काम
दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक
नींद न आने की समस्या का ये है रामबाण इलाज, दूर करेगा अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और तनाव 
कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...