लखीमपुर खीरी: कार से टकराकर पलटी स्कूली वैन, एक छात्र की मौत, तीन घायल

लखीमपुर खीरी: कार से टकराकर पलटी स्कूली वैन, एक छात्र की मौत, तीन घायल

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: बच्चों को लेकर जा रही स्कूली वैन और कार में टक्कर हो गई। इससे वैन पलट गई। हादसे में वैन चालक और चार बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।
 
लखीमपुर-शारदा नगर मार्ग पर स्थित पाल सिंह कांवेंट पब्लिक स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल की वैन बच्चों को छोड़ने उनके घर जा रही थी। वैन में गांव कोठिया और कालिकापुरवा के बच्चे सवार थे। वैन चालक कोठिया गांव में कुछ बच्चों को उतार कर कालिकापुरवा के चार बच्चों को छोड़ने जा रहा था। इसी बीच लखीमपुर -शारदा नगर हाइवे स्थित कोठिया चौराहे पर हाइवे पार करते समय लखीमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार कार ने वैन में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वैन हाइवे किनारे पलट गई। 
 
वैन चालक फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के घोसियाना प्रयाग निवासी गुरमेज सिंह और वैन में बैठे शारदानगर थाना क्षेत्र के कालिकापुरवा निवासी मयंक वर्मा (12) पुत्र पवन वर्मा , काजल वर्मा (10) पुत्री संतोष कुमार वर्मा ,नितिन कुमार (14) पुत्र मुन्ना लाल ,अच्छवी(12) पुत्री कुलदीप वैन में दब गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल भेजा, जहां मयंक वर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई।
 
रोते-बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शारदानगर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल वैन हाइवे पार करते समय कार से टकरा गई थी जिसमे चार बच्चे और वैन ड्राइवर घायल हुआ था। छात्र मयंक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। तीन बच्चे खतरे से बाहर है।