लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डिंपल यादव को दिलाई शपथ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डिंपल यादव को दिलाई शपथ

अमृत विचार, लखनऊ। मैनपुरी लोकसभा सीट की नवनिवार्चित सांसद डिंपल यादव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद पद की शपथ दिलाई। बीते 05 दिसम्बर को मैनपुरी उपचुनाव में आए नतीजों के मुताबिक, सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की थी।

शपथ ग्रहण में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी संसद भवन पहुंचे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी के दिग्गज नेता के समक्ष लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डिंपल यादव को सांसद पद की शपथ दिलाई।  

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संसद भवन पहुंचे हैं। मैनपुरी सीट से बंपर जीत के बाद सांसद डिंपल यादव के साथ  अखिलेश यादव संसद भवन पहुंचे। डिंपल यादव शपथ लेने पहुंची। डिंपल यादव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद पद की शपथ दिलाई।

 गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने नया कीर्तिमान गढ़ा है। उन्होंने 2.80 लाख से अधिक मत से जीत हासिल कर भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को शिकस्त देते हुए वह मैनपुरी लोकसभा सीट से पहली महिला सांसद बन गई हैं। इस सीट पर सपा से डिम्पल यादव और बीजेपी से रघुराज सिंह शाक्य समेत छह उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे थे।

08 दिसम्बर को नतीजे सामने आए तो शुरुआती दौर में ही डिंपल यादव ने बड़ी बढ़त बना ली। शाम ढ़लने तक यह मतगणना एक बड़ी जीत में तब्दील हो गई। डिंपल यादव को 617625 मत मिले, जबकि रघुराज सिंह को 329489 वोट मिले। इस तरह डिंपल ने 288136 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया। साल 1996 के बाद मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और इसके बाद अब तक सपा कभी इस सीट से नहीं हारी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच के युवक की कानपुर में ट्रेन से कटकर मौत

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश