कांग्रेस ने लोस अध्यक्ष को लिखा पत्र, निशिकांत दुबे की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने का किया आग्रह

कांग्रेस ने लोस अध्यक्ष को लिखा पत्र, निशिकांत दुबे की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने का किया आग्रह

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे की ओर से बृहस्पतिवार को शून्यकाल के दौरान की गई ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया है। 

कांग्रेस सचेतक मणिकम टैगोर ने बिरला को लिखे पत्र में कहा कि शून्यकाल के दौरान दुबे की ओर से उठाए गए लगभग पूरे मामले की विषय-वस्तु अस्वीकार्य है और यह लोकसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम 352 के प्रावधानों का घोर उल्लंघन भी है।

उन्होंने पत्र में दुबे की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि ‘‘ जैसा कि स्पष्ट है, निशिकांत दुबे की उपरोक्त टिप्पणियां अपमानजनक हैं और झूठे तथा नुकसानदायक उद्देश्यों से प्रेरित हैं तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक ​​कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी पर भी अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि इसलिए अनुरोध है कि उक्त टिप्पणियों को 12 दिसंबर 2024 की लोकसभा की कार्यवाही से तुरंत हटा दिया जाए। लोकसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस पर अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से संबंध होने का आरोप लगाया था। 

यह भी पढ़ें:-One Nation, One Election: 'एक देश, एक चुनाव' की व्यवस्था ‘अव्यावहारिक’ ही नहीं ‘अलोकतांत्रिक’ भी: अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे