बाराबंकी : छोटे वाहनों का बड़े वाहनों में फास्टैग लगाने वाला पकड़ा गया

बाराबंकी : छोटे वाहनों का बड़े वाहनों में फास्टैग लगाने वाला पकड़ा गया

अमृत विचार, बाराबंकी। छोटे वाहनों का बड़े वाहनों में फास्टैग लगाने वाले युवक को हैदरगढ़ के हाईवे स्थित बारा टोल  मैनेजर जगमोहन सिंह ने पकड़ कर रविवार सुबह कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

  उधर बारा टोल प्लाजा  पर विभिन्न बैंकों के फास्ट टैग  लगाने वाले युवकों को   कोतवाली  हैदरगढ़ पुलिस ने  बुलवाया है। यहां  आए सभी फास्टैग लगाने वाले बैंकों के एजेंटों से पुलिस ने  अपने अपने शाखा प्रबंधक द्वारा एन एच ए आई स्थित  बारा टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगाने का कार्य करने का अथॉरिटी लेटर  लिखा कर लाने की बात कहकर वापस कर दिया है। 

ताकि असली और नकली फास्टैग लगाने वाले जालसाजों का पता चल सके। बारा टोल  मैनेजर जगमोहन सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक डेढ़ माह  पहले से छोटी  गाड़ियां कार का फास्ट टैग लगाकर बड़े वाहन 10 चक्का 12 चक्का  उससे बड़ी गाड़ियां  मेरे टोल से पास करता था।

हजारों का चूना एनएचए आई को लगाता था जिससे हम लोगों की भी बदनामी होती थी  जो पकड़ में नहीं आता था। इसकी तलाश हमें बहुत दिनों से थी रविवार सुबह युवक पकड़ में आया। जबकि, दूसरा साथी भागने में सफल रहा।

हैदरगढ़ कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बारा टोल पर फास्ट टैग लगाने वाले सभी बैंकों के एजेंटों को अथॉरिटी लेटर बैंक के द्वारा लिखाने की मांग की गई है और उसकी एक कॉपी कोतवाली में व एक  कांपी बारा टोल मैनेजर के यहां जमा करने के लिए बोला गया है

इसके अलावा टोल मनेजर जगमोहन सिंह से कहा गया है कि सभी फास्ट टैग लगाने वाले एजेंटों का अपने यहां एक रजिस्टर बनवाकर  उस पर  सुबह शाम हाजिरी करवाइए।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : शंकरपुर देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों ने किया सर्वे