बाराबंकी: मछली पालन के नाम पट्टा, हो रही खेती, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

बाराबंकी: मछली पालन के नाम पट्टा, हो रही खेती, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र रामसनेहीघाट के शीतलपुर गांव में लगभग आठ बीघा की भूमि मछली पालन के लिये नीलामी के तहत तहसील में पट्टा की हुई थी। तालाब के पट्टे की भूमि पर पट्टेधारक द्वारा गेहूं की फसल बुवाई कर धनार्जन किया जा रहा है। जिसको लेकर गांव के ही कई लोगों ने मछली इंस्पेक्टर से कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक भिटठवा शाहपुर ग्राम सभा में रामफेर निषाद निवासी कोयलहा को इस बार लगभग आठ बीघा तालाब की भूमि पर मछली पालन के लिये नीलामी के तहत पट्टा की तहसील में किया गया था। रामफेर द्वारा इस भूमि पर मछली पालन न कर ट्रैक्टर द्वारा समतलीकरण करने के बाद गेहूं की फसल लगाकर धनार्जन किया जा रहा है। फिश इस्पेक्टर वंश राज वर्मा ने बताया कि तालाब की जमीन को बराबर कराकर खेती नहीं की जा सकती। गांव में विभाग की टीम भेज कर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में मां-बेटी और बहू का बड़ा कारनाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला