बरेली: मुस्कान और विशाल ने पूरी की हाफ मैराथन

बरेली: मुस्कान और विशाल ने पूरी की हाफ मैराथन

बरेली, अमृत विचार। शहर की नकटिया की रहने वाली मुस्कान व विशाल ने शनिवार को हाफ मैराथन पूरी की। इस दौरान मुस्कान ने बताया कि वे बरेली कालेज में बीकॉम की छात्रा है। उन्होंने बीते दिनों हुई आरबीएमआई की पांच किलो मीटर की दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया गया।

जिसके बाद उन्होंने हाफ मैराथन को पूरा करने की जिद ठानी। वहीं, उनके साथी विशाल ने भी हाफ मैराथन में उनके साथ ही प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि वे एमईएस ग्राउंड में अभ्यास कर रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बजट बैठक में उठा टैक्स विभाग में घपले का मामला