कौशांबी: अचानक भरभरा कर गिरी छत, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

कौशांबी: अचानक भरभरा कर गिरी छत, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में मंगलवार को पुराने मकान के जीर्णोद्धार के दौरान छत गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रयागराज शहर का मीरापुर मोहल्ले निवासी निरंजन सरोज (30) गुलामीपुर गांव निवासी सुरेंद्र के पुराने मकान में चल रहे जीर्णोद्धार के दौरान आज छत तोड़ रहा था कि अचानक पूरी छत भरभरा कर ढह गयी और श्रमिक मलबे में दब गया।

आसपास मौजूद लोगों ने घायल मजदूर को मलबे से बाहर निकाला मगर तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। पुलिस मकान मालिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राजधानी में खत्म होंगे कूड़े के ढेर, बनेंगे सेल्फी पॉइंट, जानें पूरा प्लान