बहराइच : मोबाइल की लत ने किशोर को पहुंचा दिया अस्पताल
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, विशेश्वरगंज, बहराइच। खैरी गांव निवासी एक किशोर दिन भर मोबाइल देखता है। मोबाइल की लत के चलते वह छत से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफरकर दिया गया है।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी निवासी 16 वर्षीय गुलशन पुत्र रामशंकर दिन भर मोबाइल चलाता है। शनिवार रात में वह परिवार से छिपकर छत पर मोबाइल चला रहा था।
मोबाइल देखते हुए किशोर पीछे चलने लगा। तभी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। परिवार के लोग उसे सीएचसी ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मेेडिकल कालेज के डाॅक्टर भरत पांडेय ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई है।