प्रबुद्ध सम्मेलन व अयोध्या रामायण मेले में शिरकत करेंगे सीएम योगी
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। जीआईसी मैदान में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन व 41 वें रामायण मेले में शिरकत करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रविवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ ही मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस लाइन और रामकथा पार्क में हेलीपैड बनाया गया है।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले शहर के जीआईसी मैदान में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में करीब 12 बजे पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे जिसे प्रबुद्ध सम्मेलन का नाम दिया गया है।जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने कमर कस ली है, तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे रहे मुख्यमंत्री की जनसभा में 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क में आयोजित हो रहे 41वें रामायण मेले का शुभारंभ दूसरे पहर करेंगे। रामायण मेले से पूर्व मुख्यमंत्री रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन करेंगे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या: कहीं हादसे का कारण न बन जाए सड़क पर लटका पेड़