Ayodhya News : सार्वजनिक स्थल से हटाई गई सपा नेता की प्रतिमा

Ayodhya News : सार्वजनिक स्थल से हटाई गई सपा नेता की प्रतिमा

Ayodhya, Amrit Vichar : सोहावल तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा मंगलसी में सार्वजनिक स्थल हट्टी माई मन्दिर परिसर में सपा नेता पूर्व प्रधान स्व रामचेत यादव की उनके परिजनों द्वारा प्रतिमा की स्थापना कराई जा रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से किया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार रेशू जैन व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सार्वजनिक स्थल पर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से हटवाया गया। 

ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर गांव के ही एक परिवार का है, जिस पर पूर्व प्रधान ने अवैध रूप से कब्जा करके हट्टी माई मन्दिर के साथ अन्य मन्दिर का निर्माण कराया था। हर वर्ष इस पर भण्डारा आदि किया करते थे। इसका कभी किसी ने विरोध नहीं किया। लेकिन उनकी मौत के बाद जब उनके भतीजे फूलचंद यादव उनकी प्रतिमा मन्दिर परिसर में लगवाने लगे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। शिकायत पर प्रशासन ने बुलडोजर से मन्दिर परिसर से प्रतिमा को हटवाया और निर्माण को जमींदोज कर दिया। उप जिलाधिकारी सोहावल अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर किसी की प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती है।

ग्राम मंगलसी में वर्तमान प्रधान सुषमा यादव द्वारा अपने चचिया ससुर स्व रामचेत यादव की आदमकद प्रतिमा चोरी छुपे से मां हट्टी भवानी के मंदिर परिसर में स्थापित करवा दी गई थी। जिस पर गांव के शिव शंकर सिंह, राम कुमार, राम मूरत आदि  लगभग 35 लोगों द्वारा तहसील में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके क्रम के नायब तहसीलदार रौनाही द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया और सार्वजनिक भूमि से प्रतिमा को सुरक्षित हटवा दिया गया और अवैध निर्माण को  ध्वस्त करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें- एग्जाम देकर लौट रही युवती की किडनैपिंग के बाद हत्या : शहर से 25 किलोमीटर दूर वीराने में मिली लाश, ऑटो चालक की तलाश