बांदा: ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम, पुरस्कृत किए गए विजेता
6.jpg)
बांदा, अमृत विचार। ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो आदि में भागीदारी करते हुए अपना दमखम का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता समापन पर स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महुआ ब्लॉक अंतर्गत शेरपुर में मंगलवार को सभी संकुलों की एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।
उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख उर्मिला कबीर व पूर्व विधायक राजकरन कबीर ने संयुक्त रूप से किया। बालक वर्ग प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जरर का छात्र रामराज और बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय महुआ भाग-एक की छात्रा गुडिया अव्वल रही। 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरी का विकास और पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुमाई की माधुरी ने बाजी मारी।
200 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय ऐला की अंतिमा और बालक वर्ग प्राथमिक विद्यालय गुमाई के विवेक कुमार ने पहला स्थान पाया। जूनियर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरी के विकास व बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुमाई की माधुरी ने जीती।
प्राथमिक स्तर योग प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय नंदवारा और उच्च प्राथमिक स्तर पर रिसौरा के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। प्राथमिक स्तर 400 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय चकतकुली के महेश व बालिका वर्ग से बरई मानपुर की चांदनी ने जीती।
प्रतियोगिता समापन पर सभी विजेता बच्चों व टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए। प्राथमिक शिक्षक संघ महुआ कार्यसमिति द्वारा बच्चों के खेल के लिए 5100 रुपये का योगदान दिया गया। ग्राम प्रधान बरई मानपुर प्रधान योगेंद्र गिरी ने प्रतिभागी बच्चों को विशेष पुरस्कार दिया। ग्राम प्रधान कोलावल रायपुर राम मनोहर यादव ने बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया।
इस मौके पर गिरवां थानाध्यक्ष सुनील सिंह,चौकी इंचार्ज हरिशरण सिंह, पूर्व प्रधान प्रेमस्वरूप द्विवेदी समेत शिक्षक जयकिशोर दीक्षित, सुधीर श्रीमाली, सुनीता प्रजापति, केपी सिंह, राजेश तिवारी, बलभद्र सिंह राजपूत, राघवेंद्र सिंह, गिरजाशरण तिवारी, हेमंत शुक्ला आदि उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद पटेरिया ने सभी का आभार जताया। संचालन रामकृष्ण अवस्थी व डा.इंद्रवीर सिंह जादौन ने किया।