अलीगढ़: दिनदहाड़े एएमयू कैंपस में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दहशत में सहमे छात्र   

घटना से छात्रों में दहशत और गुस्सा

अलीगढ़: दिनदहाड़े एएमयू कैंपस में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दहशत में सहमे छात्र   

अलीगढ़, अमृत विचार। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में शनिवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। घबराये छात्र कैंपस में सुरक्षित जगह की तलाश में दौड़े , जिससे भगदड़ मच गयी। सूत्रों के अनुसार गोली चलाकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं इस घटना से छात्रों में दहशत और गुस्सा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, एएमयू कैंपस के कैनेडी हॉल के बाहर बाहरी युवक ने बेवजह हवाई फायरिंग की और फिर भागने लगा। आरोपी को भागता देख स्टाफ और छात्रों ने दौड़ा कर उसे दबोच लिया। आरोपी के बैग से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।