आगरा: खाद के लिए लगी लंबी लाइन, पुलिस की निगरानी में हो रहा वितरण 

आगरा: खाद के लिए लगी लंबी लाइन, पुलिस की निगरानी में हो रहा वितरण 

आगरा, अमृत विचार। जिले में खाद और यूरिया के लिए किसान भटक रहे हैं। वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइन देखी जा सकती है। जहां पुलिस की निगरानी में वितरण हो रहा है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी न मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। आधार कार्ड और खतौनी देखकर किसानों को डीएपी वितरित की जा रही है 

इससे पहले डीएपी को लेकर आगरा के किसानों में हाहाकार मचा था। किसान आलू, गेहूं की बुआई के लिए भटक रहे थे। लेकिन, अक्तूबर और नवंबर में मिलने वाली 37 हजार मीट्रिक टन डीएपी के बजाय किसानों को महज 13 हजार मीट्रिक टन डीएपी की मिली थी। इससे समस्या और विकराल हो गई थी। किसानों ने कालाबजारी से डीएपी खरीदकर आलू की बुआई तो कर ली। लेकिन, गेहूं के लिए किसान प्रतीक्षा में बैठे हुए थे। ऐसे में किसान लगातार सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे थे। गुरुवार को आगरा में इफको की रैक लग गई है। आगरा के किसानों को 3,750 मीट्रिक टन डीएपी मिल गई । जिसका वितरण अगले 7 दिनों तक होगा।